इस दौरान डीन लंच के लिए जाने के लिए निकलने लगे तो उनके साथ धक्कामुक्की और गाली-गलौच की गई. इसी दौरान सुरक्षाकर्मी वहां पहुंच गए और किसी तरह उन्हें बाहर निकाल कर हेल्थ सेंटर पहुंचे. जेएनयू प्रशासन ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. चीफ प्रॉक्टर ऑफिस इस मामले की जांच कर रहा है और यूनिवर्सिटी के नियमों के तहत कार्रवाई करने का प्रयास कर रहा है.