दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर क्विंटन डी कॉक और कंगारू खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों खिलाड़ियों के बीच झगड़े का पहला वीडिया वारयल होने के बाद आईसीसी ने वॉर्नर पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया था। हालांकि इसके बाद भी वॉर्नर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब डी कॉक और वॉर्नर के झगड़े का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वॉर्नर हाथापाई पर उतरते नजर आ रहे हैं।बता दें कि दोनों खिलाड़ियों के बीच डरबन टेस्ट से ही बड़ी बहस चल रही है। पहले वीडियो में जहां डेविड वॉर्नर डी कॉक पर बुरी तरह चिल्ला रहे थे, वहीं दूसरे वीडियो में भी वॉर्नर उनके साथ हाथापाई पर उतरते नजर आ रहे हैं। हालांकि दोनों के बीच आपसी विवाद को रोकने के लिए बाकी खिलाड़ी काफी प्रयास कर रहे हैं। दोनों ही वीडियो में अब तक डी कॉक ने किसी तरह की गर्मा-गर्मी नहीं दिखाई है।
यह आपसी विवाद डरबन टेस्ट के चौथे दिन शुरू हुआ था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में द. अफ्रीका को तीन शुरुआती झटके देकर मैच अपने पक्ष में कर लिया था, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को काफी देर तक जीत से दूर रखा, जिसके बाद वॉर्नर अपना आपा खो बैठे थे।
वहीं आईसीसी द्वारा कार्रवाई किए जाने पर वॉर्नर ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उन्होंने मैच रेफरी द्वारा लगाए गए जुर्माने को भी स्वीकार कर लिया है। लेकिन इसके बावजूद वॉर्नर की इस हरकत को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट मैनेजमेंट शुरू से नजरअंदाज कर रही है। इस तरह का रवैया अपनाने के बाद भी उनके दूसरे टेस्ट मैच में खेलने पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जो पोर्ट एलिजाबेथ में 9 मार्च से खेला जाएगा।
देखे विडियो:-
EXCLUSIVE: Fresh footage of David Warner reacting ferociously to a taunt by Quinton de Kock. pic.twitter.com/l5Cp5Qz94U
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 7, 2018