चंडीगढ़: हरियाणा के करनाल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस के अनुसार शामगढ़ के पास तकड़े सुबह एक कार तेज रफ्तार में ट्रक से टकरा गई. जिसके बाद कार में भीषण आग लग गई और उसमें सवार एक सात माह की बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार कार दिल्ली की ओर जा रही कार राजमार्ग पर डिवाइडर पार कर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई थी. हादसा इतना घातक था की कार को पलक झपकते ही आग ने अपने आगोश में ले लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर रवाना की गई लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी.
वहीं दूसरी तरफ गुजरात के भावनगर जिले में रंधोरा गांव के निकट सुबह एक ट्रक पुल से नीचे खाई में गिर गया. इस घटना में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गयी. बस में सवार लोग शादी में शामिल होने जा रहे थे. बता दें कि हादसे के वक्त ट्रक में अनिदा गांव के करीब 60 लोग सवार थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.