तकनीक के दौर में लैपटॉप और स्मार्टफोन ये दो सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी हैं। हमारी जरूरते इन गैजेट्स पर इस हद तक टिकी हैं कि बिना इनके हमारे लगभग सारे काम रूक जाएंगे। ऐसे में अगर आप एक लैपटॉप की तलाश में है वो भी सस्ते दाम में, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। हम आपको 15,000 रुपये से कम की कीमत वाले लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं। इन लैपटॉप में आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इनकी इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। डालते हैं इन लैपटॉप्स पर एक नजर।
आसुस EeeBook- आसुस ईबुक की कीमत 13,999 रुपये है। लैपटॉप का डिस्प्ले 11.6 इंच का है। डिवाइस में 2जीबी की रैम और 32जीबी की स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस विडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें रेलेरॉन ड्यूल कोरप्रोसेसर लगा है। इसके अवाला इसमें इंटेल 500 का इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी2.0, यूएसबी3.0, यूएसबी टाइप सी, एचडीएमआई पोर्ट, एसडी कार्ड रीडर, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Lava Helium 14- लावा हीलियम 14 की कीमत 14,999 रुपये है। लैपटॉप में 14.1 इंच का फुल एचडी बैकलिट डिस्पले है। डिवाइस 1.44 GHz क्वाड कोर इंटेल x5-Z8350 प्रोसेसर पर रन करता है, इसके अलावा इसका ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 पर काम करता है। डिवाइस में 2 जीबी की एलपीडीडीआर3 रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप में इंटेल का ग्राफिक्स कार्ड भी लगा है, इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में 2 मेगापिक्सल का एचडी वेबकैम लगा है, इसके अलावा इसमें 10,000 एमएएची की बैटरी दी गई है। कनेक्टीविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी3.0, यूएसबी2.0 और मिनि एचडीएमआई पोर्ट दिया है।
Asus E203NA-FD026T- आसुस के इस लैपटॉप की कीमत 13,900 रुपये है। डिवाइस में 11.6 इंच का डिस्प्ले है। लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, इसके अलावा इसमें 2 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। सिस्टम की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस 2.4GHz इंटेल सेलेरॉन N3350 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें इंटेल 500 ग्राफिक्स कार्ड लगा है। लैपटॉप को एक बार फुल चार्ज करने पर ये 10 घंटे की बैटरी बैकअप देता है।
iBall CompBook Exemplaire+- आईबॉल के इस लैपटॉप की कीमत 13,999 रुपये है। लैपटॉप में 1.44GHz इंटेल एटम x5-Z8350 का प्रोसेसर दिया गया है। इसका डिस्प्ले 14 इंच का है और डिवाइस विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। डिवाइस में 4जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। लैपटॉप को एक बार फुल चार्ज करने पर ये 7.5 घंटे का बैटरी बैकअप देता है।
Micromax Canvas Lapbook L1160- माइक्रोमैक्स कैनवस लैपबुक की कीमत 10,499रुपये है। ये लैपटॉप माइक्रोमैक्स के सबसे सस्ते लैपटॉप में से एक है। डिवाइस विडोंज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। लैपटॉप की स्क्रीन 11.6 इंच की है। सिस्टम इंटेल एटम क्वाड कोर प्रोसेसर पर रन करता है। लैपटॉप में 2 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में 4,100 एमएएच की बैटरी दी गई है।