आपने भी इस बात को नोटिस किया होगा कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से ज्यादा टीवी अदाकाराएं इंटरनेट पर अपना जलवा बिखेर रही हैं. अपने हॉट फोटोशूट के कारण टीवी एक्ट्रेस अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं.
अपने बोल्ड लुक से ख़बरों में रहने वाली अदाकाराओं के बारे में एक खबर सामने आ रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि, सोशल मीडिया और इंटरनेट पर बोल्ड और न्यूड शूट्स करवाने वाली अदाकाराओं ने ऑन स्क्रीन किसिंग सीन करने से मना कर दिया है.
हाल ही में कुछ टीवी अदाकाराओं की सूची जारी हुई है, जिन्होंने टीवी पर किसिंग सीन देने पर ऐतराज़ जताया है. अगर कोई एक्ट्रेस किसी बोल्ड सीन को करती भी है तो उसके पीछे उसकी कई सारी शर्तें रहती हैं. इस एक्ट्रेस की सुची इस प्रकार है.
1. टीवी की सुंदरी ऐश्वर्या सखूजा ने ऑन स्क्रीन हर तरह के बोल्ड सीन देने से साफ़ इंकार कर दिया है.
2. वहीं टीवी की गोपी बहु यानी जिया मानेक ने टीवी पर नो किसिंग सीन को प्रमोट किया है.
3. ‘कैसा यह प्यार है’ फेम इकबाल खान ने भी अपनी को-स्टार के साथ किसिंग सीन को करने से मना कर दिया है.
4. वहीं खबरें हैं कि टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस जेनिफर ने अपने वन टेक शॉट में किसिंग सीन के लिए हाँ किया था.