हालांकि अहमदाबाद ग्रामीण के डिप्टी एसपी आरबी देवढ़ा ने मेवानी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि, ”मैने सिर्फ एक मेसेज को कॉपी पेस्ट किया था, उस मेसेज को गलत अर्थ में लिया जा रहा है. वो कोई पर्सनल मेसेज नहीं था और न ही उसमें किसी को कोई धमकी दी गई है. सिर्फ एक मेसेज को एक ग्रुप से दूसरे ग्रुप में शेयर किया गया था”. इंडियन एक्सप्रेस से टेलीफोन पर हुई बात में जिग्नेश मेवानी ने कहा है कि ”यह गंभीर मामला है, दो शीर्ष पुलिसवाले संकेत दे रहे हैं कि मुझे एनकाउंटर में मारा जा सकता है.

मैं डीजीपी, गृह मंत्री और गृह सचिव को शिकायत करने जा रहा हूं”. गौरतलब है कि पिछले दिनों 18 फरवरी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मेवानी पुलिस के साथ बहस करते हुए देखे गए थे. मेवानी को वीडियो में कहते हुए सुना जा रहा है, ”यह तेरे बाप नी जगी छे (तुम्हारे बाप की संपत्ति नहीं है यह)” और सादी वर्दी पहने पुलिस वालों को मेवानी ने लखोटा कहकर संबोधित किया था, जो उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे थे.