मेरठ निगम बैठक में सभी पार्षदों ने एक साथ गाया वंदे मातरम
मेरठ निगम बैठक में सभी पार्षदों ने एक साथ गाया वंदे मातरम

मेरठ निगम बैठक में सभी पार्षदों ने एक साथ गाया वंदे मातरम

मेरठ। नगर निगम के इतिहास की यह शायद पहली ऐसी बैठक है जिसमें हिंदू और मुस्लिम सभी पार्षदों ने एक साथ मिलकर वंदे मातरम गाया और बैठक शुरू की। इससे पहले नगर निगम में मुस्लिम पार्षद बोर्ड अथवा कार्यकारिणी की किसी भी बैठक के शुरू होने पर गाये जाने वाले वंदेमातरम गान में शामिल नही होते हैं।मेरठ निगम बैठक में सभी पार्षदों ने एक साथ गाया वंदे मातरम

इस दौरान वे बैठक से बाहर चले जाते थे और गायन खत्म होने के बाद वापस आ जाते थे। वंदेमातरम को लेकर नवनिर्वाचित बोर्ड की शपथ बैठक में भी जमकर हंगामा हुआ था। खुद महापौर भी इस दौरान बैठी रही थीं। आज बैठक में कुल सात सदस्य शामिल थे। जिनमें से इकरामुद्दीन, दिलशाद, जुबैर और कासिम समेत चार सदस्य मुस्लिम थे। बैठक शुरू होने पर उक्त सभी वंदेमातरम में शामिल रहे।

सबसे पहले दिलाई उपाध्यक्ष को शपथ

 नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक शुरू होते ही महापौर सुनीता वर्मा ने सबसे पहले नवनिर्वाचित कार्यकारिणी उपाध्यक्ष इकरामुद्दीन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। गौरतलब है कि इकरामुद्दीन कि पार्षद के चयन कि योग्यता पर प्रश्न उठाते हुए भाजपा खेमे ने शिकायत की है। उनके कार्यकारिणी उपाध्यक्ष के चयन को भी अवैध बताया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com