अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी अक्षय कुमार की ‘केसरी’ 21 मार्च 2019 को होली के मौके पर रिलीज होगी. अगर फिल्म की बात करें तो ‘केसरी’ एक पीरियड ड्रामा मूवी है. जो कि फेमस सारागढ़ी की लड़ाई पर बेस्ड है.

1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की एक छोटी-सी टुकड़ी और अफगानी सेना के बीच हुई इस लड़ाई में ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार की तादाद वाली अफगानी सेना का मुकाबला किया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी. ‘केसरी’ में अक्षय कुमार संतरी पगड़ी और दाढ़ी में नजर आएंगे.