बागी-2 के जबरदस्त ट्रेलर को लोगों ने बहुत पसंद किया है. इसका अंदाज आप इसी बात से लगा सकते है कि इस वीडियो को 24 घंटे में 60 मिलियन व्यूज मिले हैं. इस बात की जानकारी खुद टाइगर श्रॉफ ने दी है. टाइगर श्रॉफ का टफ लुक. दिशा पटानी का एक्शन अवतार. गुस्सैल आंखें. चेहरे से रिस्ता खून. बदला लेने की चाहत. कुल मिलाकर मोहब्बत के लिए एक बार फिर से जंग. फिल्म में एक्शन सीन की भरमार है. जिसमे से फिल्म का सबसे अहम सीन हेलीकॉप्टर में फिल्माया गया है. शानदार ट्रेलर है.
बता दें, साल 1990 में टाइगर सलमान खान बागी बन कर आये थे और 2016 में टाइगर श्रॉफ ने बड़े पर्दे पर नई बगावत छेड़ दी. पहली बागी में श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थी और साउथ के सुधीर बाबू ने विलेन का किरदार निभाया था. ‘बागी 2’ के निर्माता ने मुंबई के रेसकोर्स में 21 फरवरी को एक अनूठे तरीके से फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था. टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी हेलिकॉप्टर से एक्शन अंदाज में पहुंचे थे.