आजादी के 71 साल बाद मिली सड़क, जब बस आई तो उतारी आरती
आजादी के 71 साल बाद मिली सड़क, जब बस आई तो उतारी आरती

दस दिन की सेलेब्रिटी वेडिंग में होंगे छह रिसेप्शन, जुटेंगे दिग्गज

देहरादून: सूबे के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के बेटे तुषित रावत और मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल अनुकृति गुसाईं की शादी की शहनाई दस दिन गूंजेगी। अप्रैल में होने वाले इस विवाह समारोह में छह रिसेप्शन दिए जाएंगे। दोनों पक्षों के लगभग पांच सौ लोग विवाह की रस्मों के साक्षी बनेंगे। आजादी के 71 साल बाद मिली सड़क, जब बस आई तो उतारी आरती

मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल अनुकृति गुसाईं और दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के एमडी तुषित रावत की शादी शाही तो नहीं, लेकिन इससे कम भी नहीं होगी। 14 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलने वाले इस समारोह में आप कभी भी हिस्सा ले सकते हैं। अनुकृति के मुताबिक पहले विवाह समारोह राजस्थान में उदयपुर पैलेस में होना था, लेकिन बाद में निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड में ही इतनी खूबसूरत जगह हैं तो सभी आयोजन यहीं किए जाएं। इसलिए अब देहरादून स्थित एक फार्म हाउस में शादी का आयोजन होगा। 

इसमें दोनों परिवारों से जुड़े लोगों के अलावा राजनीति और मॉडलिंग से जुड़े कई सितारे भी शामिल होंगे। विवाह के बाद अलग-अलग जगह छह रिसेप्शन दिए जाएंगे। शादी के अगले दिन ही देहरादून में रिसेप्शन होगा। इसके बाद लैंसडौन, कोटद्वार, पौड़ी, धुमाकोट और श्रीनगर में पार्टी दी जाएगी। अनुकृति ने बताया कि विवाह गढ़वाली और कुमाऊंनी रीति रिवाजों के अनुसार होगा। 

औली में होगा प्री वेडिंग शूट

अनुकृति का कहना है कि औली में प्री वेडिंग शूट किया जाएगा। इसके लिए मुंबई से फोटोग्राफर और ड्रेस डिजाइनर की टीम शुक्रवार को देहरादून पहुंचेगी, जिसके बाद औली में शूट किया जाएगा।

डिजाइनर सब्यासाची का बनाया लहंगा पहनेंगी अनुकृति  

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की तरह ही अनुकृति भी डिजाइनर सब्यासाची का तैयार किया लहंगा पहनेंगी। इस लहंगे की कीमत ढाई लाख रुपये होगी। इसके अलावा प्री वेडिंग शूट, मेहंदी और रिसेप्शन के लिए अलग-अलग डिजाइनरों ने ड्रेस तैयार की है।

सोशल मीडिया पर जारी होगा टीजर 

अनुकृति ने बताया कि उनकी योजना है कि शादी से पहले सोशल मीडिया पर इसका टीजर जारी किया जाए, जिसमें लोगों को समारोह के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध हो जाएंगी। 

शादी के सियासी निहितार्थ भी 

खास बात यह है कि जहां-जहां भी रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, ये सभी जगह तुषित के पिता उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का चुनाव क्षेत्र रहे हैं या इन क्षेत्रों में भी राजनीतिक रूप से सक्रिय रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com