श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सीआरपीएफ कैंप पर हमले की कोशिश नाकाम करने के बाद जवान अभी भी आतंकियों से लोहा ले रहे हैं. एनकाउंटर शुरू हुए 32 घंटे से अधिक का वक्त बीत चुका है. आतंकवादी करण नगर में सीआरपीएफ कैंप के पास की ही बिल्डिंग में छिपे हैं. फायरिंग सोमवार सुबह से ही जारी है. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है जबकि एक अभी भी बचा हुआ है.
उधर, सुंजवान सैन्य शिविर में तलाशी के दौरान एक और जवान का शव बरामद हुआ है जिसके बाद जम्मू में हुए आतंकी हमले के मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है.
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने कैंप जाकर हमले में शहीद जवानों को अंतिम श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा सीएम मुफ्ती हमले में शहीद 4 जवानों के परिजनों से भी मिलीं और उनका साहस बढ़ाया. सोमवार को जम्मू-कश्मीर के राजस्व मंत्री अब्दुल रहमान वीरि ने राज्य विधानसभा में बताया कि श्रीनगर के करण नगर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है.
Jammu: J&K CM Mehbooba Mufti and Deputy CM Nirmal Singh at wreath laying ceremony of four Army personnel who lost their lives in #SunjuwanArmyCamp terror attack. Total six army personnel and one civilian had lost their lives and three terrorists were killed in the attack. pic.twitter.com/3jECPVDClU
— ANI (@ANI) February 13, 2018
मंगलवार को आईजीपी स्वयं प्रकाश पाणी ने बताया कि हमें बिल्डिंग में दो आतंकियों की मौजूदगी का अंदेशा है. ऑपरेशन फाइनल स्टेज पर है. हम हमले को जारी रखे हुए हैं और यह बहुत ही जल्द खत्म हो जाएगा. वहीं, सीआरपीएफ के आईजी ऑपरेशन जुल्फीकार हसन ने बताया कि एनकाउंटर अभी भी जारी है. हम बेहद संभलकर इसे आगे बढ़ा रहे हैं ताकि आम नागरिकों को और संपत्ति को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे.
सुबह फिर शुरू हुई मुठभेड़
रात भर की शांति के बाद श्रीनगर में करन नगर इलाके की एक इमारत में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई. सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल आतंकवादियों पर अंतिम हमले की तैयारी कर रहे थे जब गोलीबारी फिर से शुरू हुई. सोमवार को किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह घटना जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादियों द्वारा जम्मू के सुंजवान इलाके में सेना के शिविर पर किये गये हमले के कुछ दिन के बाद हई है. उस हमले में पांच जवानों सहित छह लोग मारे गये थे. सेना के जवाबी हमले में तीन आतंकवादी भी मारे गये थे.