माइकल की लाश के साथ सेल्फी लेने से उनकी बहन चार्ली एन बहुत नाराज हैं चार्ली ने फेसबुक से लाश के साथ फोटो हटवाने के लिए काफी संघर्ष किया और उन्हें सफलता भी मिली है। 25 वर्षीय चार्ली ने कहा,’जब मैंने फोटो देखी तो मुझे यकीन नहीं हुआ इससे हमारे परिवार को बहुत तक्लीफ हुई है।’लाश के साथ ली सेल्फी से हैरत में आए लोग
एना ने आगे कहा,’हम एक परिवार के रूप में काफी अपमानित महसूस कर रहे हैं कि हमने दुख में शामिल होने के लिए ऐसे लोगों को आने दिया। मेरा भाई अब इस दुनिया में नहीं रहा लेकिन लोगों को आकर्षण का केंद्र बनने के लिए इस तरह की तस्वीर नहीं लेनी चाहिए। लोगों के घर अंतिम संस्कार में जाकर लाश के साथ फोटो लेने की इजाजत नहीं होनी चाहिए क्योंकि यहां लोग निजी तौर पर इकट्ठा होते हैं यह दुनिया के साथ शेयर करने वाली चीज नहीं है।’
माइकल एक जाने-माने रिकॉर्ड प्रोड्यूसर हैं और यह भी आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने आत्महत्या की थी। जेमा ने कहा,’मैं माइकल के परिवार को दुखी करना नहीं चाहती थी मैं उनको यह बताना चाहती थी कि मेरी जिंदगी में माइकल का महत्व कितना था। मैनें नहीं सोचा था कि मेरे फोटो खींचने पर माइकल के घर वाले बुरा मानेंगे।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal