आतंकी हमलों पर व्यंग करना गायिका को पड़ गया महंगा, फ्रेंच शो से हुईं बाहर
आतंकी हमलों पर व्यंग करना गायिका को पड़ गया महंगा, फ्रेंच शो से हुईं बाहर

आतंकी हमलों पर व्यंग करना गायिका को पड़ गया महंगा, फ्रेंच शो से हुईं बाहर

फ्रांस के एक टीवी शो में स्ट्रॉन्ग कंटेसटेंट मानी जा रही एक मुस्लिम गायिका को अपने फेसबुक पोस्ट के कारण शो छोड़ना पड़ा. 22 साल की मेनल इबिस्टीम ने साल 2016 में फ्रांस में हुए आतंकी हमले पर काफी समय पहले सोशल मीडिया पर कमेंट किया था, जिसमें वह आतंकी हमले को लेकर सवाल उठा रही हैं.आतंकी हमलों पर व्यंग करना गायिका को पड़ गया महंगा, फ्रेंच शो से हुईं बाहर

इस पोस्ट में मेनल इबिस्टीम ने लिखा- ‘ये एक रुटीन बन चुका है, एक हफ्ते में आतंकी हमला..आतंकी अब अपनी आईडी साथ लेकर जाते हैं. सही बात ये है कि जब आप कोई खतरनाक साजिश रचते हैं तो अपने पेपर साथ ले जाना नहीं भूलते हैं.’बता दें कि फ्रांस में बीते साल कई आतंकवादी हमले हुए थे, जिसमें एक आतंकी ने ट्रक से कुचलकर 85 लोगों को मार डाला था, तो एक दूसरे हमले में 130 लोगों की जान चली गई थी. मेनल इबिस्टीम ने फ्रांस में इन्हीं आतंकी हमलों को लेकर फेसबुक पर व्यंगात्मक कमेंट किया था, जिसमें हमले के बाद पुलिस आतंकवादियों के पास से मिली आईडी के दम पर उनकी पहचान कर रही थी.

शो से बाहर होने के बाद मेनल ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वह कह रही हैं, ‘मेरा इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था. मुझे अहसास हुआ कि मेरे कमेंट से कइयों की भावनाएं आहत हूई हैं. जिस वजह से मैं भी आहत हूं. इसलिए मैंने शो छोड़ने का फैसला लिया.” मेनल के इस वीडियो को 860,000 बार देखा जा चुका है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com