महिलाओं के पास कितने ही कपड़े और एक्सेसरीज हों लेकिन वह फिर भी यह ही कहेंगी, ‘शॉपिंग करनी पड़ेगी, पुराने कपड़े पहन-पहन कर बोर हो गई हूं।’ महिलाओं की एक दो बार चीजों को पहनकर बोर होने की आदत से अक्सर उनके पार्टनर भी बहुत परेशान हो जाते हैं। इन बातों का खास ख्याल रखते हुए बाजार में एक ऐसा गजब का डिजिटल नेकलेस आ चुका है जिससे वह इतनी आसानी से बोर नहीं होंगी। अगली स्लाइड में जानें इस नेकलेस की खासियत…
आपको जानकर बहुत हैरानी होगी कि यह नेकलेस आपके स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट होता है। इस डिजीटल नेकलेस की स्क्रीन पर हजारों तरह की तस्वीरें शो होती हैं। तो महिलाएं अपनी हर ड्रेस के साथ मैच कर के इसे पहन सकती हैं। इससे आप जल्दी बोर नहीं होंगी और यह आपके बहुत सारे कपड़ो के साथ एक्सेसरीज की दुविधा को कम करेगा।
इस डिजीटल नेकलेस को ऑस्ट्रिया की कम्पनी Styleables.io द्वारा बनाया गया है। नेकलेस को Styleables नाम से ही जारी किया है। यह दो फ्रेम में उपलब्ध है, जिसमें एक मेटल और एक प्लास्टर का है। इस खास नेकलेस की कीमत 244 यूरो (लगभग 19 हजार रुपए) है।नेकसलेस को बनाने वालों का कहना है कि लोग अपनी पर्सनैलिटी, स्टाइल और नई सोच को दिखाने के लिए एक्सेसरीज कैरी करते हैं, लेकिन वे बहुत सारी एक्सेसरीज नहीं खरीद पाते। इस बात को ध्यान में रखते हुए इस डिजीटल नेकलेस को तैयार किया गया है।
1.63 इंच की LED स्क्रीन के साथ इस डिजिटल नेकलेस की स्क्रीन का रेजोल्यूशन 320×320 पिक्सल्स है। इस डिजीटल नेकलेस में आप तस्वीरों के साथ साथ अपनी पिक्चर भी लगा सकते हैं। बता दें, इस नेकलेस में बैटरी लगाई गई है जो एक बार चार्ज करने पर 12 घंटों का बैकअप देती है। अगर आप भी खरीदना चाहते हैं यह डिजीटल नेकलेस तो इसकी बिक्री इसी साल सितम्बर माह तक शुरू की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal