हुवावे MATE 9 में जारी हुआ एंड्राइड OREO 8.0 अपडेट
हुवावे MATE 9 में जारी हुआ एंड्राइड OREO 8.0 अपडेट

हुवावे MATE 9 में जारी हुआ एंड्राइड OREO 8.0 अपडेट

हुवावे Mate 9 को एंड्राइड Oreo-आधारित EMUI 8.0 अपडेट मिलना शुरू हो गया है. ये अपडेट फ़िलहाल US कस्टमर्स के लिए ही पेश किया गया है. हालांकि चीन वर्जन के लिए इसमें पहले ही एंड्राइड Oreo अपडेट दिया जाने लगा था. एंड्राइड Oreo अपडेट मिल जाने के बाद इस स्मार्टफोन में कुछ नए फीचर्स जुड़ जायेंगे.हुवावे MATE 9 में जारी हुआ एंड्राइड OREO 8.0 अपडेट

आपको इसमें नोटिफिकेशन चैनल, ऑटोफिल API, PIP डिसप्ले जैसे कुछ नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा आपको इसमें कम्पैनियन डिवाइस पैरिंग, प्रो ऑडियो के लिए AAudio API वेबव्यू एनहांसमेंट, जावा 8 लैंग्वेज API और रूटीन ऑप्टिमाइजेशन जैसे सुविधाएं भी मिलेंगी.

हुवावे Mate 9 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें 5.9-इंच QHD डिसप्ले दी है. इस स्मार्टफोन में 1.8Ghz ओक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. वहीं ये हैंडसेट 4जीबी की रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

जिसमे कि एक 12-मेगापिक्सल और दूसरा 20-मेगापिक्सल के साथ आता है. जबकि सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. एंड्राइड नौगट पर आधारित इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com