अभी हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने अपना 40वां जन्मदिन गोवा में मनाया. इस मौके पर उनके दोस्तों ने उनके लिए एक अजीबोगरीब केक बनवाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह जो हरकत कर रही हैं उसे देख कर सोशल मीडिया पर वह लोगों के निशाने पर आ गई हैं.
वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने अमृता को बेशर्म कहा है. इतना ही नहीं एक यूजर ने लिखा- मोदी यहां लेडीज को सम्मान दे रहे हैं और ये देखो किधर सम्मान दे रही हैं. वहीं कुछ ने उनका सपोर्ट करते हुए लिखा यह उनकी निजी पार्टी है और वो ये सब फन के लिए सब कर रही हैं आप चाहें तो उन्हें अनफॉलो कर सकते हैं.
बता दें कि अमृता की इस बर्थडे पार्टी में उनकी बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर खान के अलावा सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, शकील लड़क प्राइवेट प्लेन से गोवा पहुंचे थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal