लम्बे विवादों के बाद रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. 150 करोड़ के आंकड़े के काफी करीब पहुंच चुकी फिल्म अब तक 143 करोड़ रुपए कमा चुकी है. दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ने मंगलवार को कुल 14 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म ने पेड प्रिव्यु शोज से बुधवार को 5 करोड़ रुपए कमाए थे.
अपने रिलीज के पहले दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने कमाई में तेजी दिखाते हुए 19 करोड़ रुपए की कमाई की. शुक्रवार को 32 करोड़ शनिवार को 27 करोड़ रुपए कमाए. वहीं रविवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने सबसे ज्यादा 31 करोड़ रुपए की कमाई की. सोमवार को 15 करोड़ रुपए और मंगलवार को 14 करोड़ रुपए की कुल कमाई की. अब तक का फिल्म का कुल बिजनेस 143 करोड़ रुपए हो गया है.
#Padmaavat shows no signs of slowing down… Biz is SUPER-STRONG on weekdays… Wed [limited previews] 5 cr, Thu 19 cr, Fri 32 cr, Sat 27 cr, Sun 31 cr, Mon 15 cr, Tue 14 cr. Total: ₹ 143 cr. India biz.
Overseas opening weekend: approx $ 12 million [₹ 76.24 cr]. OUTSTANDING!
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 31, 2018
इस फिल्म में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई है जोकि फिल्म में विलेन है, जबकि रानी पद्मावती की भूमिका दीपिका पादुकोण ने निभाई है और राजा रतन सिंह का किरदार शाहिद कपूर ने निभाया है.