Vodafone इंडिया देशभर के सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिए 47 रुपये में 1GB 3G/4G डेटा मुहैया करा रहा है. ऑफर को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट में लिस्ट किया गया है. इच्छुक ग्राहक मायवोडाफोन ऐप या कंपनी के वेबसाइट से प्लान को रिचार्ज करा सकते हैं.
याद के तौर पर बता दें भारती एयरटेल और आइडिया भी प्रीपेड ग्राहकों के लिए इसी तरह का प्लान पेश करते है. वोडाफोन का 47 रुपये वाला प्लान एक दिन के लिए 1GB 4G/3G मुहैया कराएगा. तुलनात्मक तौर पर देखें तो आइडिया 51 रुपये में 1GB 4G डेटा दो दिन के लिए मुहैया कराता है. वहीं एयरटेल भी 49 रुपये में 1GB 3G/4G डेटा एक दिन के लिए मुहैया कराता है.
47 रुपये वाले प्लान के अलावा वोडाफोन के पास दूसरे डेटा सेंट्रिक प्लान जैसे 99 रुपये, 147 रुपये और 175 रुपये के प्लान भी हैं. इनमें 28 दिनों के लिए 1GB, 1.5GB और 2GB डेटा दिया जाता है. आइडिया और एयरटेल की ओर से भी 98 रुपये वाले मिलते जुलते प्लान हैं. जिनमें 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB डेटा दिया जाता है.
इससे पहले वोडाफोन ने 198 रुपये वाले प्लान में बदलाव करते हुए प्रतिदिन 1.4GB डेटा देना शुरू किया है. हालांकि इस प्लान का लाभ कुछ ही सर्किल के ग्राहक ही उठा पाएंगे.
198 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को कुल 39.2GB डेटा मिलेगा. जोकि अभी भी जियो के 198 रुपये वाले प्लान की तुलना में कम है. जियो अपने इस प्लान में कुल 56GB डेटा ग्राहकों को देता है. फिलहाल इस प्लान को मुंबई में लॉन्च किया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही इसे तमाम सर्किलों में भी लागू कर दिया जाएगा.