चंडीगढ़/जालंधर। कुख्यात गैैंगस्टर विक्की गौंडर और उसके साथियों के मारे जाने के बाद उनके समर्थकों ने पुलिस को धमकियां दीं हैैं। शेरा खुब्बन ग्रुप ने एनकाउंटर को गलत बताते हुए फेसबुक पर पुलिस से बदला लेने की धमकी भी दे डाली। इसमें कहा गया है कि तुमने हमारे तीन मारे, हम आपके छह मारेंगे। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने लगातार अपडेट हो रही फेसबुक पोस्ट को भी फालो करना शुरू कर दिया है।
शेरा खुब्बन ग्रुप ने फेसबुक पर पुलिस को दी धमकी, कहा-तुमने हमारे तीन मारे, हम आपके छह मारेंगे
इन धमकियों के बाद एआइजी चौहान व इंस्पेक्टर बराड़ की सुरक्षा में बढ़ोतरी करने की तैयारी की जा रही है। इनकी सुरक्षा डीजीपी पंजाब द्वारा बढ़ाई जाएगी, क्योंकि वे सीधे तौर पर उनके नेतृत्व में काम कर रही है। फिलहाल उनके साथ तीन से अधिक गनमैन बढ़ा दिए गए हैं।
प्रमोशन के बावजूद गौंडर का पीछा नहीं छोड़ा एएआइजी चौहान ने
27 नवंबर 2016 को नाभा जेल ब्रेक के समय गुरमीत ङ्क्षसह चौहान पटियाला में एसएसपी थे। उन्होंने जेल से भागे आतंकवादी हरमिंदर सिंह मिंटू सहित 15 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में चौहान की प्रमोशन हुई और उन्होंने एआइजी प्रमोट होने के बाद इंटलीजेंस विंग में पदभार संभाला। बाद में ओसीसीयू का गठन होने पर उनकी तैनाती हुई। प्रमोशन के बावजूद चौहान ने जेल से भागे विक्की गौंडर का पीछा नहीं छोड़ा।