बनारस में 14 लाख की पुरानी करेंसी संग तीन गिरफ्तार
बनारस में 14 लाख की पुरानी करेंसी संग तीन गिरफ्तार

बनारस में 14 लाख की पुरानी करेंसी संग तीन गिरफ्तार

वाराणसी। कानपुर में बीते सप्ताह 96 करोड़ की पुरानी करेंसी का जखीरा मिलने के बाद वाराणसी पुलिस ने मंगलवार की रात गश्त के दौरान लक्सा इलाके से 14 लाख रुपये के 500 के पुराने नोट के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार रितेश केशरी, राकेश थवानी और पंकज सरावगी लक्सा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। रितेश और उसके साथी मनीष नाम के किसी युवक को उक्त पुराने नोटों की सप्लाई करने वाले थे लेकिन पहले ही हत्थे चढ़ गए।बनारस में 14 लाख की पुरानी करेंसी संग तीन गिरफ्तार

पुलिस अब मोबाइल नंबर के सहारे मनीष की तलाश में जुटी है। मनीष के हत्थे चढऩे पर पुराने नोटों का खेल पकड़ में आएगा। चेतगंज के क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र तिवारी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि एसएसपी के आदेश पर हो रही रात्रि गश्त के दौरान लक्सा इलाके में मजदा सिनेमा के समीप तीन युवक एक बैग लेकर संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते दिखे। पुलिस ने रोका तो तीनों गली में भागे। पुलिस ने तीनों को दौड़ाकर पकड़ा और बैग की तलाशी ली तो 500 के पुराने नोटों की कई गड्डियां मिलीं। तीनों को हिरासत में ले लिया गया। 

 कटे-फटे नोट बदलने का धंधा करता रितेश

रामापुरा लक्सा निवासी रितेश कटे-फटे नोटों का धंधा करता है। ट्रेवल  का काम करने वाले लक्सा निवासी राकेश थवानी और इसी थाना क्षेत्र के पंकज सरावगी बर्तन का कारोबारी है। पंकज और राकेश ने शहर के अन्य कारोबारियों से पुराने नोट जुटाए थे और रितेश को दिए थे। रितेश इनके बदले दोनों को एक-एक प्रतिशत कमीशन के रुप में प्रचलित नोट देता। राकेश ने पूछताछ में बताया कि कटे-फटे नोट बदलने के धंधे के दौरान मनीष नाम के युवक से उसकी फोन पर बातचीत शुरू हुई।

मनीष ने ही पुराने नोटों को बदलने का ऑफर दिया था। पकड़े जाने से पहले रितेश पंकज और राकेश के जरिए पहले भी कई बार पुराने नोटों को मनीष के जरिए बदलवा चुका था। रितेश को सात लाख पुराने नोट के बदले एक लाख रुपये बतौर कमीशन मिलता था। अपने कमीशन से ही वह पंकज और राकेश को कमीशन देता था। रितेश का दावा है कि मनीष से उसकी मुलाकात नहीं हुई है, बस फोन से बातचीत होती थी। पुलिस की पड़ताल में मनीष का फोन नंबर से जुड़ा पता फर्जी निकला। मनीष कैसे और कहा इन नोटों को खपाकर प्रचलित रुपये देता था, गुत्थी अभी उलझी है। 

26 जनवरी बीतने का था इंतजार

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि रितेश गणतंत्र दिवस के बाद पचास लाख रुपये से अधिक पुराने नोटों की डील करने की तैयारी में था। पंकज से उसने कहा था कि अभी गणतंत्र दिवस के चलते चेकिंग चल रही है, पकड़े गए तो अधिक नुकसान होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com