लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बच्ची के पड़ोसी इमरान अली (23) ने जांच अधिकारियों के सामने अपना गुनाह कबूल लिया है।
लाहौर से 50 किलोमीटर दूर कसूर शहर में हुई इस घटना को लेकर पूरे मुल्क में लोगों ने आक्रोश जताया था। अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए। कई जगह आम लोग हिंसक भी हुए, जिसके जवाब में पुलिस को भी सख्ती दिखानी पड़ी। वहीं एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को 72 घंटों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था।
पुलिस के अनुसार इमरान को दो हफ्ते पहले भी हिरासत में लिया गया था। लेकिन बच्ची के परिजनों ने उसे निर्दोष बताया था, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया था। पंजाब सरकार के प्रवक्ता मलिक अहमद ने कहा, ‘अली के गुनाह को साबित करने के लिए उसका डीएनए टेस्ट कराया गया है।’
गत पांच जनवरी को ट्यूशन से लौटते वक्त बच्ची गायब हो गई थी। उसके माता-पिता उस वक्त सऊदी अरब में हज करने गए थे और वह अपनी मौसी के साथ रह रही थी। नौ जनवरी को उसका शव कूड़े के ढेर पर मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो गया था कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। मामले की जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस ने करीब एक हजार लोगों का डीएनए टेस्ट कराया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal