सीतामढ़ी। संदिग्ध अवस्था में खेत से महिला का शव बरामद होने के बाद सनसनी मच गई है। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लेकिन अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पायी है। महिला की उम्र महिला की उम्र करीब 35 वर्ष बतायी जा रही है। उसके शरीर पर लाल रंग की साड़ी है। सिर पर गहरा जख्म है और उसके बाएं हाथ की दो अंगुलियां भी कटी हुई हैं। शव को देखकर उसके साथ गलत होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।
पुलिस के अनुसार, शव की शिनाख्त और पोस्टमार्टम के बाद यह स्थिति स्पष्ट होगी कि उसकी हत्या किस वजह से की गई है और वो कहां की रहने वाली है, वह यहां क्यों आई? जिले के चोरौत ओपी के नन्हीं पट्टी गांव के वार्ड नंबर एक के सरेह में महिला की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था। मंगलवार की सुबह में ईंट-भठ्ठा पर काम के लिए जाने वाले मजदूरों ने गेहूं के खेत में शव को देखा तो शोरगुल किया।
सूचना पर ओपी प्रभारी विकास कुमार सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे। पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या के वजहों की तलाश की जा रही है।