नई दिल्ली: आज देशभर में बसंत पंचमी का त्योहार पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. यह त्योहार हिंदू कैलेंडर के हिसाब से माघ मास के शुक्ल पक्ष के पांचवे दिन मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती पृथ्वी पर प्रकट हुईं थीं. उन्हीं के जन्म के उत्सव पर वसंत पचंमी का त्योहार मनाया जाता है और सरस्वती देवी की पूजा की जाती है. बसंत पंचमी के दिन किसी भी समय मां सरस्वती की पूजा की जा सकती है लेकिन प्रात: से दोपहर तक का समय पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है.Basant Panchami 2018: इन 8 राशियों के लिए आज का दिन है बेहद खास

आज के दिन पंचमी तिथि और मीन राशि का चंद्रमा 8 राशियों के लिए शुभ होगा. मकर राशि का सूर्य और मीन राशि का चंद्रमा शिवा योग बना रहे हैं.  इस कारण वृष, मिथुन, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए दिन शुभ रहेगा. इनके अलावा मेष, कर्क, सिंह और धनु राशि वाले लोगों को दिनभर संभलकर रहना होगा. आइए जानते हैं बाकि राशियों का हाल.

1.मेष-आर्थिक उन्नति,किसी विशेष कार्य की सफलता पूर्वक संपन्नता.धन,पद और प्रतिष्ठा की प्राप्ति. 

2.वृष-रुका कार्य पूर्ण होगा. भाई से लाभ. सरकारी कार्य बनेंगे. किसी पुरस्कार की प्राप्ति संभव.

3.मिथुन-शारीरिक कष्ट, धन का आगमन. ससुराल से लाभ. गृह कार्यों इन धन का व्यय होगा.

4.कर्क-आध्यात्मिक उन्नति,धार्मिक कार्यों में व्यस्तता. संतान की सफलता से मन हर्षित रहेगा.धन का आगमन.

5.सिंह-राजनीति में उन्नति,किसी बड़े संत का आशीर्वाद प्राप्त होगा. संतान को उन्नति.

6.कन्या-राजनीति में सफलता,स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. धन के आगमन से मन प्रसन्न रहेगा.

7.तुला-धन का व्यय, भाई की सहायता से कोई सरकारी कार्य बनेगा. राजनीतिज्ञों को लाभ.

8.वृश्चिक-किसी बड़े कार्य के सफलता की संभावना.शिक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता की प्राप्ति.

9.धनु-धन का व्यय. स्वास्थ्य सुख मध्यम. भाई की सहायता से कोई बड़ा कार्य पूर्ण होगा.संतान को सफलता.

10.मकर-राजनीति में सफलता, धन का आगमन. शिक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता की प्राप्ति होगी.

11.कुंभ-न्यायिक कार्यों में सफलता,धार्मिक यात्राएं हो सकती हैं. धन के आगमन से मन प्रसन्न रहेगा.

12.मीन-उच्चाधिकारियों से लाभ,किसी बड़े नेता से मुलाकात, शिक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता की प्राप्ति.