नई दिल्ली| बाहरी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार शाम को एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली दमकल सेवाओं को आग लगने के बारे में शाम को करीब 6:20 बजे सूचना मिली थी और दमकल की 10 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची.
दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान अभी चल रहा है. दमकर्मियों ने फिलहाल आग पर काबू पा लिया है. इससे पहले तक 9 शव निकाले जा चुके थे. अब समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मरने वालों की संख्या 17 हो चुकी है.
#Delhi: Nine killed in a fire which broke out at a plastic godown in Bawana Industrial Area; 10 fire tenders present on the spot. More details awaited
— ANI (@ANI) January 20, 2018
आग सबसे पहले सेक्टर 5 में शाम करीब 6 बजकर 20 मिनट पर लगी. जानकारी के मुताबिक आग एक पटाखा फैक्ट्री के बेसमेंट और फर्स्ट फ्लोर पर लगी. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. बवाना इंडस्ट्रियल एरिया कनॉट प्लेस से महज 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने मरने वाले परिजनों के साथ संवेदना प्रकट की है. साथ ही घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है.
Deeply anguished by the fire at a factory in Bawana. My thoughts are with the families of those who lost their lives. May those who are injured recover quickly: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 20, 2018
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं साथ ही वे राहत कार्यों पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. उत्तर दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तरी दिल्ली मेयर प्रीति अग्रवाल हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर गईं. अधिकारी ने बताया कि यह फैक्टरी दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (डीएसआईआईडीसी) क्षेत्र में आती है.