बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने हाल ही में ‘बीएफएफ्स विद वोग’ शो को लेकर कहा कि, “मैं इस बारे में उत्साहित हूं दरअसल, बात यह है कि मैं फिल्म उद्योग को कई लोगों से बेहतर जानती हूं और मेरी हर किसी से अच्छी दोस्ती है.” बता दे कि, इन दिनों नेहा बड़े परदे से दूर है और छोटे परदे पर फोकस कर रही हैं. ख़ास बात यह है कि, उन्हें छोटे पर्दे पर ज्यादा पॉपुलैरिटी मिल रही है.
गौरतलब है कि, रोडीज जैसे रिएलिटी शो में जज का रोल निभा चुकी नेहा धूपिया को काफी प्रशंसा मिली थी. जिसके बाद से नेहा टीवी दुनिया पर ज्यादा ध्यान देने लगी. अब वह अपने नए शो के साथ टीवी पर एक बार फिर दिखाई देने वाली हैं. नेहा का कहना है कि, वह हाजिरजवाबी और गर्मजोशी से भरी शख्सियत हैं और वह इसे अपने शो में भी लाने की कोशिश करेंगी.
नेहा ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म ‘कयामत : सिटी अंडर थ्रेट’ से की थी. जानकारी के लिए बता दे कि, नेहा की पहचान भले ही बोल्ड और हॉट किरदार के लिए रही हो लेकिन उनका कहना है कि परदे पर रिझाने वाला किरदार निभाना कोई आसान काम नहीं है. फिल्म जूली’, ‘एक चालिस की लास्ट लोकल’ और ‘रात गई बात गई’ में बोल्ड अवतार में नजर आईं हैं. नेहा ने अपने करियर में चुप चुप के. तीसरी आँख, फाइट क्लब, क्या कूल हैं हम, गरम मसाला, जैसी कई फिल्मो में काम किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal