साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली के फैंस के लिए खुशखबरी है। उन्हें आईसीसी ने वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर के अवॉर्ड से नवाजा है। टेस्ट क्रिकेट में इस कटेगरी का अवॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के खाते में गया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने
पिछले साल 26 मैचों में 76.84 की एवरेज से 1460 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 7 अर्धशतक लगाए। वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। भारत के रोहित शर्मा 21 मैचों में 1293 रनों के साथ दूसरे नंबर पर थे। उन्होंने भी 6 शतकीय पारी खेली थी।
वहीं, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने वाले स्टीव स्मिथ ने 16 टेस्ट मुकाबलों में सबसे अधिक 1875 रन बनाए। इस दौरान उनका एवरेज 78.12 रहा। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 5 अर्धशतक लगाए।