बिलासपुर के झंडूता से भाजपा विधायक और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी जेआर कटवाल सरकारी दस्तावेज से छेड़छाड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज हो गई है। अदालत के आदेश पर छोटा शिमला थाना में केस दर्ज किया गया है। मामला वर्ष 2015 का है जब कटवाल महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक थे। शिकायतकर्ता प्रताप सिंह का कहना है कि प्रिंसिपल पद से सेवानिवृत्त होने के बाद वह विभाग में जिला बाल संरक्षण अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे।
कुछ महीनों बाद ही विभाग की ओर से उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई थीं। इसी बीच, शिकायतकर्ता ने विभाग से आरटीआई के तहत कुछ जानकारी लीं।
कुछ महीनों बाद ही विभाग की ओर से उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई थीं। इसी बीच, शिकायतकर्ता ने विभाग से आरटीआई के तहत कुछ जानकारी लीं।
आरोप है कि जो रिकॉर्ड शिकायतकर्ता को मुहैया करवाया गया उससे छेड़छाड़ की गई थी। इसी को आधार बनाकर शिकायतकर्ता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।