दुनिया के अजब मौसम: कहीं हाय-हाय सर्दी तो कहीं चिलचिलाती गर्मी

दुनिया के अजब मौसम: कहीं हाय-हाय सर्दी तो कहीं चिलचिलाती गर्मी

दुनिया के अजब मौसम: कहीं सर्दी तो कहीं रेकॉर्ड तोड़ गर्मी

इस वक्त दुनिया के कई देश हाड़ कंपा देने वाली ठंड से जूझ रहे हैं। अमेरिका और चीन में तो बर्फबारी ने कई रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इसके उलट रेकॉर्डतोड़ गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एशेज सीरीज खेली जा रही है लेकिन गर्मी ने खिलाड़ियों ही नहीं बल्कि प्रशंसकों तक का मैदान में रहना मुश्किल बना दिया है। आगे की स्लाइड्स में देखिए, दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का हाल…दुनिया के अजब मौसम: कहीं हाय-हाय सर्दी तो कहीं चिलचिलाती गर्मी
1939 में पड़ी थी इतनी गर्मी

बीते रविवार को सिडनी में बढ़ते तापमान ने तो 80 साल का रेकॉर्ड तोड़ा है। रविवार को सिडनी का तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जिसके बाद समुद्रतटों पर लोगों की भीड़ देखी गई। इससे पहले 1939 में पारा 47.8 डिग्री तक पहुंचा था।
मैदान छोड़ने पर मजबूर खिलाड़ी

सिडनी में एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच चल रहा है। गर्मी ने प्रशंसकों को बेहाल कर दिया। स्थिति यह थी कि अधिकतर प्रशंसक अपने शर्ट तक उतारने पर मजबूर हो गए। इतना ही नहीं सिडनी इंटरनैशनल टेनिस टूर्नमेंट खेल रहीं फ्रांस की खिलाड़ी क्रिस्टीना मलडैनोविच बीच खेल में ही गर्मी की वजह से कोर्ट से बाहर चली गईं
जल रहे जंगल, इमारतों को हो रहा नुकसान

क्रिस्टीना ने ट्वीट किया करके बताया कि पहले 43 डिग्री तापमान था लेकिन कोर्ट तक पहुंचने पर वह शायद 50 डिग्री हो गया था। क्रिस्टीना ने कहा, ‘मैं अपने फैन्स से माफी मांगती हूं, अपने करियर में पहली बार मैंने कोई मैच बीच में छोड़ा है।’ इस बीच शनिवार को गर्मी की वजह से लगी जंगलों में लगी आग ने तीन राज्यों में कई इमारतों को बर्बाद कर दिया।
यहां हाड़ कंपाने वाली ठंड

दूसरी तरफ अमेरिका में सर्दी रेकॉर्ड तोड़ रही है। अमेरिका के मैसचूसिट्स राज्य में रविवार को तापमान माइनस 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जिसने 1942 का भी रेकॉर्ड तोड़ दिया, जब पारा माइनस 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था।
बर्फबारी से फ्लाइट्स प्रभावित

ट्रैकिंग साइट Flightaware.com के मुताबिक, पूरे अमेरिका में भयंकर ठंड की वजह से रविवार को 530 फ्लाइट्स कैंसल कर दी गईं और 6 हजार 500 उड़ाने देरी से चलीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com