इमरान खान करने जा रहे है अब तीसरी शादी, अब बस हां का है इंतजार

इमरान खान करने जा रहे है अब तीसरी शादी, अब बस हां का है इंतजार

क्रिकेटर से नेता बने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चेयरमैन इमरान खान की कथित तीसरी शादीको लेकर उनकी पार्टी ने कहा कि उन्होंने बुशरा मनेका के सामने शादी का प्रस्ताव रखा है और उनकी हां का इतंजार है। बताया जा रहा है कि बुशरा पाकपट्टन की एक सम्मानित पीर हैं और उन्हें पिंकी के नाम से भी जाना जाता है। इमरान खान करने जा रहे है अब तीसरी शादी, अब बस हां का है इंतजार

पाकिस्तानी मीडिया ने पार्टी के हवाले से बताया है कि मनेका ने अंतिम फैसले के लिए समय मांगा है वह अपने परिवार और बच्चों से सलाह लेना चाहती हैं। 

पांच बच्चों की मां 40 वर्षीय बुशरा की पहली शादी इस्लमाबाद में एक सीनियर कस्टम अधिकारी से हुई थी। इमरान की पार्टी की ओर से यह भी कहा गया है कि बेहद निजी और संवेदनशील मुद्दे को गलत कहानी के रूप में पेश किया जा रहा है। बुशरा सार्वजनिक जीवन में नहीं हैं और इस तरह की खबरों से उनपर अतिरिक्त दबाब पड़ रहा है। 

 पार्टी ने कहा कि यदि बुशरा इमरान के प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती हैं तो इमरान खान इसकी घोषणा करेंगे। गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि उन्होंने लाहौर में 1 जनवरी को गुपुचप तरीके से शादी की। 

आपको बता दें कि इमरान खान की पहली शादी ब्रिटिश मूल की जेमिमा से हुई थी। जेमिमा के साथ 9 साल तक शादी के बंधन में रहने के बाद दोनों ने आपसी सहमति से 2004 में तलाक ले लिया था। टीवी प्रेजेंटर रेहम खान से इमरान खान ने दूसरी शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी सिर्फ 10 महीनों तक ही चल सका। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com