‘बेईमान लव’ में सनी का धमाल, देखें वीडियो

sunny-15_2016615_165243_15_06_2016फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ के बाद सनी लिओनी जल्द ही ‘बेईमान’ लव में नजर आएंगी। फिल्म में वो एक अलग अवतार में नजर आएंगी, इस बात की चर्चा तो निर्देशक पहले कर चुके हैं।

फिलहाल तो इस फिल्म से उनके गाने ‘हग मी’ का टीजर रिलीज हुआ है। हर बार की तरह इस गाने में भी सनी अपने डांस से जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं।

‘बेईमान लव’ में सनी के पति डेनियल वेबर भी 

इस गाने को कनिका कपूर ने गाया है और राघव सच्चर ने इसे कंपोज किया है। बता दें फिल्म में सनी एक बिजनेस वुमन की भूमिका निभाएंगी, जोकि फिल्म का बहुत ही सशक्त किरदार है। अपने किरदार के लिए सनी ने कड़ी मेहनत की है।

‘बेईमान लव’ में सनी लिओनी के साथ उनके पति डेनियल वेबर, रजनीश दुग्गल और राजीव वर्मा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह एक डार्क म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म है, जो 5 अगस्त को रिलीज होगी।

 

https://youtu.be/Uh4CTlB8NmQ

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com