महाराष्ट्र बंद का असर ‘टाइगर जिंदा है’ की कमाई पर
January 4, 2018
बॉलीवुड, मनोरंजन, सेलिब्रिटी
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ दो हफ्ते के बाद भी जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन बीत चुके हैं और इसके खाते में 286 करोड़ रु. आ चुके हैं। जल्द ही यह 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
सलमान-कैटरीना की यह फिल्म सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेश में भी रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म फिजी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर के जरिए इस कमाई के आंकड़े जारी किए हैं। उन्होंने बताया है कि ये फिल्म 13 दिनों में कुल 286.46 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
फिल्म ने अब तक 280.62 करोड़ की कमाई की है और जल्द ही ये फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। साल 2018 के पहले दिन यानि सोमवार को फिल्म ने 18.04 करोड़ रुपये वही दूसरे दिन 7.83 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ ही सलमान-कटरीना की फिल्म ने शुरुआती 13 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 286.46 करोड़ कमा लिए हैं।
बता दें कि, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है। ‘एक था टाइगर’ का कुल बजट 75 करोड़ रुपए था। वहीं सलमान खान की फीस को छोड़कर ‘टाइगर जिंदा है’ का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है। रिलीज के चौथे ही दिन फिल्म अपनी लागत निकालने में कामयाब रही।
महाराष्ट्र बंद का असर 'टाइगर जिंदा है’ की कमाई पर 2018-01-04