अभी-अभी: यमुना एक्‍सप्रेसवे पर टकराए एक के बाद एक कई वाहन, चारो तरफ मचा हडकंप

अभी-अभी: यमुना एक्‍सप्रेसवे पर टकराए एक के बाद एक कई वाहन, चारो तरफ मचा हडकंप

यमुना एक्‍सप्रेसवे पर मथुरा में सोमवार रात कोहरे की धुंध में अलग-अलग स्थानों पर एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए। इनमें 14 वाहन अकेले महावन क्षेत्र में टकरा गए। उस समय लोग वाहनों में बैठे थे और पीछे से वाहन आकर टक्‍कर मार रहे थे। अभी-अभी: यमुना एक्‍सप्रेसवे पर टकराए एक के बाद एक कई वाहन, चारो तरफ मचा हडकंप
किसी तरह लोग गाड़ियों से जान बचाकर रोड पर इधर-उधर भागने लगे। काफी देर तक चीख-पुकार और अफरा-तफरी मची रही। सूचना पर पहुंचे पुलिस और एक्सप्रेसवे कर्मियों ने क्रेन की मदद से रोड पर टकराए वाहनों को किनारे कर आवागमन सुचारु कराया। इन हादसों में करीब 12 लोग घायल हो गए। 

बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे थाना महावन क्षेत्र में आगरा से नोएडा की ओर जा रही मैक्स पिकअप मेटाडोर कोहरे में रेलिंग से टकरा कर सड़क पर पलट गई। इसके बाद पीछे से आ रहे वाहन एक के बाद एक आपस में टकराने लगे। चीख पुकार मच गई। 

इंस्पेक्टर महावन जीपी सिंह ने बताया कि कोहरे की वजह से करीब 14 वाहन आपस में टकरा गए। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस और एक्सप्रेसवे कर्मियों ने रोड पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवा कर आवागमन को सुचारु करा दिया।  

इसके अलावा एक्सप्रेसवे पर सोमवार रात थाना मांट क्षेत्र में माइल स्टोन 100 के समीप वृंदावन से दर्शन कर दिल्ली जा रहे श्रद्धालुओं की कार में पीछे आ रही बाइक टकरा गई। 

इस हादसे में बाइक सवार हरिओम निवासी गढ़ी ऊंचाहाट थाना अतरौली अलीगढ़ एवं मनीष निवासी बोदला आगरा के अलावा कार में सवार महिला रूबी निवासी द्वारिका दिल्ली घायल हो गए। 

थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 65 के समीप आगरा से नोएडा की ओर जा रही बाइक में अज्ञात वाहन ने कोहरे में दिखाई न देने पर टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार सुमित निवासी कविनगर गाजियाबाद एवं अनुज निवासी गोकुलपुरी दिल्ली घायल हो गए। इसके अलावा थाना सुरीर और मांट क्षेत्र में भी कई वाहन कोहरे में टकरा गए। लेकिन ज्यादा नुकसान न होने पर पुलिस से पहुंचने से पहले ही चले गए।

टोल चौकी इंचार्ज घायल

यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे थाना महावन क्षेत्र में माइल स्टोन 117 के समीप कोहरे में वाहनों के टकराने की सूचना पर मांट टोल चौकी इंचार्ज गिरीश कुमार पेट्रोलिंग गाड़ी में चालक और हमराह कांस्टेबल के साथ मौके पर जा रहे थे। 

घना कोहरा होने से चालक आगे चल रही एक रोडवेज बस के पीछे गाड़ी चला कर ले जा रहा था। थाना यमुनापार क्षेत्र में माइल स्टोन 107 के समीप वृंदावन कट पर यात्रियों को उतारने के लिए बस रुकी तभी पीछे से उसके पीछे आ रही पेट्रोलिंग गाड़ी बस में घुस गई। 

जिससे गाड़ी की एक साइड क्षतिग्रस्त हो गई और उस साइड बैठे चौकी इंचार्ज गिरीश कुमार उसमें बुरी तरह फंस गए। किसी तरह उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और घायल देख उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद चालक बस को लेकर चला गया।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com