अमिताभ बच्चन ने 2017 के आखिरी दिन को हर्षो-उल्लास के साथ अलविदा कहा. उन्होंने अपनी लाडली पोती आराध्या के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. यह काफी क्यूट फोटो है जिसमें बिग बी ने पोती का टियारा पहना है.

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर फोटो के कैप्शन में लिखा, आराध्या ने दादाजी को टियारा हेयरबैंड पहनाया है. मस्ती…हैप्पी 2018.
तस्वीर में नव्या नवेली नंदा और आराध्या. बिग बी ने फोटो के कैप्शन में लिखा, बेटियां बेस्ट होती हैं और पोतियां सबसे बेस्ट. रेड कलर के गाउन और सिर पर क्राउन बने टियारा में आराध्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
जया बच्चन के साथ यह तस्वीर शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, उम्मीद करता हूं आने वाले दिन करीबियों की खुशियों और स्माइल से भरे हो.
2017 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को अमिताभ बच्चन अपने घर जलसा के बाहर फैंस के बीच इस अंदाज नजर आए.
फैंस और समर्थकों के बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal