भूत-प्रेत या नकारात्मक उर्जा एक अदृश्य शक्ति होती है जो कभी भी कहीं भी हो सकती है। इन चीजों को हम देख नहीं सकते लेकिन कुछ ऐसे संकेत हैं जो आपको यह बता देती है कि आपका घर और आपके आस-पास नकारात्मक उर्जा सक्रिय है। इन्हें पहचानने के लिए आपको न तो किसी मशीन की जरुरत है और न किसी विशेष साधन की। आप तो बस इन 10 लक्षणों से जान सकते हैं कि आपके आप-पास कुछ पारलौकिक शक्तियां मौजूद हैं।आपके घर में कोई पालतू पशु जैसे कुत्ता, बिल्ली है और उनका व्यवहार अचानक से बदल जाए तो इसे हल्के में न लें। यह नकारात्मक उर्जा की मौजूदगी का संकेत हो सकता है। अगर आपको अक्सर अपने घर में किसी की मौजूदगी का एहसास होने लगे जबकि वहां कोई नहीं हो। इस हालत में आपको अपने घर में नकारात्मक उर्जा दूर करने के उपाय करने चाहिए।
घर का तापमान अगर अचानक से बदल जाए यानी सब कुछ सामान्य होने पर अगर आप अपने आस-पास का तापमान कम महसूस होने लगे तो यह भी अच्छा संकेत नहीं है। अगर आपके घर में अक्सर सब कुछ सामान्य हो और आप तेज सुगंध को अनुभव करते हैं तो इसका कारण नकारात्मक उर्जा की मौजूदगी हो सकता है।
याद से कोई चीज घर में संभालकर रख गयी हो और वह अपने स्थान पर नहीं मिले। यह घटना अगर बार-बार होने लगे तो यह संकेत है कि घर में सकारात्मक उर्जा बढ़ाने की जरुरत है। देर रात कमरे में अगर किसी के रोने की आवाजें सुनाई दे और वहां कोई मौजूद नहीं हो तो यह संकेत है घर में नकारात्मक उर्जा की मौजूदगी का।