बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपने बयान को लेकर जमकर सुर्खियों में है. उनका कहना है कि, वह एकसेलिब्रिटी होने के नाते हर महिला की आवाज बनना चाहती हैं. सोनाक्षी का कहना है कि सेलिब्रिटी का दर्जा मिलने के बाद उन्हें एक अलग किस्म की आवाज मिली है, जिसका इस्तेमाल वह खुद को अलग बनाने के लिए करती हैं.
हाल ही में सोनाक्षी ने ट्विटर पर एक विज्ञापन से एक लिंक साझा किया. वही वीडियो के साथ सोनाक्षी ने लिखा कि, “मैं हिंदी फिल्म उद्योग का हिस्सा हूं और कलाकार होने के नाते लोगों ने मुझे आवाज दी, अर्थात मुझे अलग बनाया. आगे उन्होंने लिखा कि, “मैं भारत में प्रत्येक महिला की आवाज बनना चाहती हूं, कोई फर्क नहीं पड़ता कि जीवन में क्या चल रहा है, आप कैसे भारत की कल्पना करते हैं.”
बता दे कि, सोनाक्षी सिन्हा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म ‘दबंग’ के जरिये की थी. बात करे समलान खान की तो वह फिलहाल अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ की सफलता के जश्न में डुबे हुए है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ बॉलीवुड की हसीना कैटरीना कैफ भी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal