बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपने फैंस को न्यू ईयर पर जबरदस्त तोहफा दिया है। जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ रोजाना बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। साल 2017 में जबरदस्त कमाई करने के मामले में ‘गोलमाल अगेन’ को पछाड़कर अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ नंबर वन पर आ गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने शुक्रवार को करीब 18 करोड़ की कमाई की। जिसके बाद घरेलू सिनेमाघरों से फिल्म ने 224.04 करोड़ और गुरुवार तक विदेशों से करीब 79.84 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है यानी अभी तक फिल्म ने कुल 303.88 करोड़ की कुल कमाई कर चुकी है।
वहीं, फैंस ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार होने का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पिछले शुक्रवार को 34.10 करोड़, शनिवार को 35.30 करोड़, रविवार को 45.53 करोड़, सोमवार को 36.54 करोड़, मंगलवार को 21.60 करोड़, बुधवार को 17.55 करोड़ और गुरुवार को 15.42 करोड़ रु. कमा लिए हैं।