राहुल से मिलने से रोका तो MLA ने मारा थप्पड़, महिला कॉन्स्टेबल ने भी जड़ दिया तमाचा
December 29, 2017
Main Slide, बड़ीखबर, राजनीति, राष्ट्रीय
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी और पुलिस महिला कांस्टेबल के बीच हाथापाई हो गई। जिस समय ये वाकया हुआ उस समय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मीटिंग ले रहे थे। हालांकि, महिला कांस्टेबल और विधायक ने एक-दूसरे को थप्पड़ जडा। मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में राहुल गांधी पार्टी की हार की समीक्षा करने पहुंचे हैं।
कांग्रेस विधायक आशा कुमारी को महिला पुलिस कांस्टेबल ने अंदर जाने से रोक दिया। इस पर दोनों में बहस हो गई।
देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने पहले महिला पुलिस कांस्टेबल को तमाचा मारा और साथ ही साथ महिला पुलिस कांस्टेबल ने भी आशा कुमारी को तमाचे जड़ दिए।
घटना के दौरान सोलन से कांग्रेस विधायक धनी राम शांडिल भी वहां मौजूद थे। मौके पर मौजूद लोगों ने मामला शांत करवाया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फिलहाल अभी किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक आशा कुमारी को महिला कांस्टेबल ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी और महिला कांस्टेबल को तमाचा जड़ दिया।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि कांग्रेस विधायक का यह व्यवहार बिल्कुल गलत है। महिला कांस्टेबल अपनी ड्यूटी निभा रही थी ऐसे में उसने कोई गलती नहीं की। फिलहाल पुलिस अफसरों की तरफ से अभी इस पर कोई बयान नहीं आया है।
कांग्रेस विधायक ने मांगी माफी
कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने कहा कि “महिला पुलिस कांस्टेबल ने उन्हें गाली दी और फिर धक्का मार दिया। मैं उसकी मां की उम्र की हूं। हां मैं अपनी गलती मानती हूं, मुझे आपा नहीं खोना चाहिए था। इसके लिए मैं माफी मांगती हूं।”
महिला कॉन्स्टेबल ने भी जड़ दिया तमाचा राहुल से मिलने से रोका तो MLA ने मारा थप्पड़ 2017-12-29