मुंबई। सोमवार की भारी गिरावट के बाद बाजार की शुरूआत मंगलवार को मामूली वृद्धि के साथ हुई। सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआत में हल्की तेजी देखने को मिली और जल्द ही इसमें गिरावट आ गई।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 25 अंक घटकर 26371 स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 9.825 अंकों की भड़त के साथ 8100.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की बढ़त दिख रही है।
सेक्टोरियल आधार पर देखें तो बैंकिग, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, आईटी, मीडिया सेक्टर कमजोरी दिखा रहे हैं। वहीं एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।
रुपये की बात की जाए तो फिलहाल एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 6 पैसे की कमजोरी के साथ 67.19 पर कारोबार कर रहा है। जबकि, सोमवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे कमजोर होकर 67.13 पर बंद हुआ था।