बचपन में कुंए में फेंक दिये गए थे सलमान, जानिए क्या थी वजह...

बचपन में कुंए में फेंक दिये गए थे सलमान, जानिए क्या थी वजह…

सलमान खान जूतों का प्रचार करते हुए आपको नजर आ जाएं लेकिन निजी जीवन में उन्हें नंगे पांव चलना बेहद पसंद है। उन्हें खाने में चाइनीज पसंद है और उन्हें पेंटिंग करने का भी शौक है।बचपन में कुंए में फेंक दिये गए थे सलमान, जानिए क्या थी वजह...
फिल्मों से जुड़ने से पहले सलमान को तैराकी का शौक था। अपने स्कूल की तैराकी टीम में भी सलमान शामिल थे। अगर सलमान फिल्मों में करियर नहीं बनाते थे तो शायद तैराकी में भारत का नाम रोशन कर रहे होते।
 
लेकिन क्या आपको पता है कि जिंदगी में हर चीज का खतरा उठाने वाले सलमान खान को पानी से डर लगता था। वो बचपन में तैरने से बहुत डरते थे। एक दिन उनकी बड़ी अम्मी ने उन्हें रस्सी से बांधा और पड़ोस के एक कुएं में फेंक दिया। यह सलमान के लिए स्वीमिंग का पहला पाठ था। इसके बाद से सलमान अक्सर उस कुएं में तैरने के लिए जाया करते थे। बचपन में उन्होंने इस कुएं में ही स्वीमिंग सीखी।
सलमान खान को साबुनों का बेहद शौक है। उनके बाथरूम में दुनिया भर के तमाम साबुनों का कलेक्शन हैं।

बताते हैं कि इंटरनेट और स्मार्टफोन के जमाने में भी सलमान ख़ान का ईमेल आईडी नहीं है। सलमान कहते हैं कि उन्हें इसकी जरूरत ही नहीं पड़ती है, वे फ़ोन पर सीधे बात करना पसंद करते हैं।

सलमान जब ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में पढ़ते थे तो गर्मी की छुट्टियों में उनका फेवरेट डेस्टिनेशन इंदौर हुआ करता था। इस दौरान सलमान का ज्यादा से ज्यादा वक्त इंदौर की सड़कों पर साइकिल चलाने में बीतता था। वो मीलों साइकिल चलाने का शौक रखते थे। 
सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें दूसरों के बगीचे से आम और जामुन चुराकर खाने का भी बड़ा शौक था। वो अपने दोस्तों का एक ग्रुप बनाकर उन्हें बहला फुसलाकर ले जाते थे और जामुन और आम की चोरी करते थे।
सलमान हमेशा दाईं कलाई में फिरोजा पत्थर का ब्रैसलेट पहनते हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए भी वह उसे नहीं उतारते।दरअसल, ऐसा ब्रेसलेट उन्होंने 15 साल पहले पिता सलीम खान के हाथों में देखा था और फिर उसे निकाल कर अपने लिए उसका डुप्लीकेट बनवाया। सलमान इसे अपने लिए बहुत लकी मानते हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com