बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज 52 साल के हो गए। 27 दिसंबर 1965 को मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मे सलमान खान की जिंदगी भी उनकी फिल्मों की तरह ही रोचक है। विवादों से उनका पूराना कनेक्शन रहा है। सलमान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है।
ये बात उन दिनों की है जब सलमान अपनी फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ के प्रमोशन के सिलसिले में यूपी के कानपुर शहर आये थे। 24 अगस्त 2011 को कानपुर के सर्वोदय नगर में सलमान से मिलने को फैन्स की भीड़ सुरक्षा घेरा तोड़ कर अंदर घुसने लगी।
इसी दौरान अन्ना हजारे समर्थकों ने ‘अन्ना टोपी’ सलमान को पहनानी चाही माहौल बिगड़ता देख सलमान के बॉलीगार्ड शेरा का पारा हाई हो गया और उन्होंने 2-3 अन्ना समर्थकों को बेरहमी से पीट दिया। मामला पुलिस तक पहुंच गया और फिर कोर्ट।
कई दिनों तक ये मामला कोर्ट में चलता रहा सलमान की ओर से उनके वकील इस मामले की पैरवी करते रहे।