लखनऊ से सटे सीतापुर जिले में शनिवार सुबह ट्रक और टेंपो की भिड़ंत में टेंपो सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत छह लोगों की मौत हो गई। एक घायल भी हुआ है। पूरा परिवार रिश्तेदार की अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहा था। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीतापुर की डीएम डॉ. सारिका मोहन और एसपी आनंद कुलकर्णी ने मौके का जायजा लिया है। 

मकोट थाना क्षेत्र में हाईवे के पास हेमपुर क्रॉसिंग है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवे पर एक ट्रक बाएं ओर चल रहा था कि तभी अचानक वह डिवाइडर पार करके दाएं तरफ आ गया। इतने में सामने से आ रहे टेंपो और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। टेंपो में सवार छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
आसपास के लोगों ने सभी को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। पुलिस ग्रामीणों संग मिलकर शवों को निकालने में लगी है। एक ही परिवार के चारों लोगों की शिनाख्त हो गई है लेकिन दो शवों की शिनाख्त के लिए पुलिस लोगों की मदद ले रही है। इनमें चालक कौन है, इसका भी पता लगाया जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal