शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं जाह्नवी कपूर को ईशान की पूरी फैमिली के साथ देख गया. मौका था ईशान की पहली फिल्म ‘बीयोंड द क्लाउड्स’ की स्क्रीनिंग का.स्क्रीनिंग के दौरान शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और शाहिद की मम्मी नीलिमा अजीम को देखा गया.
मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इवेंट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
नवंबर में ईशान को टर्की के International Bosphorus Film Festival में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था. ‘बीयोंड द क्लाउड्स’ को माजिद मजीदी ने डायरेक्ट किया है.
जाह्नवी और ईशान की फिल्म ‘धड़क’ मराठी फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक है. यह ऊंची जाति की लड़की और छोटी जाति के लड़के की लव स्टोरी है. ‘सैराट’ 100 करोड़ कमाने वाली पहली मराठी फिल्म थी. ‘धड़क’ की शूटिंग फिलहाल चल रही है.