स्टाइलिश मॉम करीना कपूर के सुपर क्यूट बेटे तैमूर अली खान पूरे एक साल के हो चुके हैं। पटौदी खानदान का ये वारिस दुनिया में आने से पहले ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर चुका था। परिवार से लेकर नाम तक और फॉरेन ट्रिप से लेकर प्ले डेट तक, तैमूर हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियां बनते रहे।
इन सबके बीच इस रॉयल बेबी के फैशन सेंस की भी चर्चा खूब हुई। आज उनके बर्थ डे के बहाने हमने उनके वार्डरोब में झांकने की कोशिश की है और काफी दिलचस्प चीजें पता लगीं।