अगर आप दिल्ली से जयपुर के बीच सफर करते हैं तो फिर 999 रुपये का टिकट मिलेगा। वहीं गुवाहाटी से बागडोगरा के लिए 1005 रुपये खर्च कर सकते हैं। चेन्नई से कोयंब्टूर के लिए 1095 रुपये, जम्मू से श्रीनगर के लिए 1112 रुपये, इंफाल-गुवाहाटी 1212 रुपये, भुवनेश्वर-कोलकाता 1299 रुपये है और चेन्नई से बंगलूरू के लिए 1120 रुपये में टिकट मिलेगा।
1300 रुपये में गोवा का सफर
गोवा तक का सफर मात्र 1300 रुपये में कर सकते हैं। बंगलूरू से गोवा की यात्रा करने पर 1300 रुपये खर्च करने होंगे। इंडिगो फिलहाल अपनी एटीआर सर्विस की शुरुआत दक्षिण के शहरों से करेगा। इसके लिए कंपनी ने 50 एटीआर एयरक्राफ्ट की फ्लीट तैयार की है। जिन शहरों में यह सर्विस दी जाएगी उनमें हैदराबाद, चेन्नई, बंगलूरू, मंगलौर, मदूरै, नागपुर, तिरुपति और राजामुंदरै शामिल हैं।
999 में शुरू हुई बुकिंग
कंपनी ने इन शहरों में यात्रा करने के लिए 999 में ऑफर निकाला है। इसके लिए कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बुकिंग भी शुरू कर दी है। इंडिगो के प्रेसीडेंट और डायरेक्टर आदित्य घोष ने कहा कि इस नई सर्विस के साथ ही हम लोगों को एयर ट्रेवल करने के लिए नई पसंद देने जा रहे हैं।
सरकार की उड़ान स्कीम में शामिल होने की कोशिश
इंडिगो इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई उड़ान स्कीम में शामिल होने के लिए नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेगा। उड़ान स्कीम में 2500 प्रति घंटा की दर पर यात्री छोटे शहरों में हवाई सफर करते हैं, जहां पर अभी तक फ्लाइट की कोई कनेक्टिविटी नहीं थी।