देहरादून: सोमवार शाम को करीब सवा छह बजे ईसी रोड पर चलती कार में अचानक आग लग गई। कार चालक ने बमुश्किल कार से भागकर जान बचाई। आग लगने से ईसी रोड पर हड़कंप मच गया और जाम लग गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक, अंकुर बालियान पुत्र रविन्द्र वालियान अपनी स्विफ्ट कार से ईसी रोड पर चल रहे थे। अचानक उनकी कार के पीछे से आग की लपटें उठने लगीं। जिससे वह घबरा गए और कार से बाहर निकल गए। कार में आग लगने से आसपास से गुजर रहे लोगों में भी हड़कंप मच गया और वहां भीड़ एकत्र हो गई।
सड़क पर भीड़ लगने से ईसी रोड पर जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal