9200mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुए Xiaomi के दो नए टैबलेट्स

Xiaomi Pad 8 और Xiaomi Pad 8 Pro को चीन में गुरुवार को Xiaomi 17 सीरीज स्मार्टफोन्स के साथ लॉन्च किया गया। नए टैबलेट्स पिछले साल के Xiaomi Pad 7 लाइनअप को रिप्लेस करते हैं और ये Snapdragon चिपसेट्स से लैस हैं। इनमें 11.2-इंच स्क्रीन दी गई है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 3.2K रेजोल्यूशन है। ये Android 16 बेस्ड HyperOS 3 इंटरफेस पर चलते हैं। स्टैंडर्ड मॉडल Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर पर रन करता है, जबकि Xiaomi Pad 8 Pro में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है। दोनों टैबलेट्स में 9,200mAh बैटरी है जो 67W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Xiaomi Pad 8 और Xiaomi Pad 8 Pro की कीमत
Xiaomi Pad 8 Pro की कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,500 रुपये) से शुरू होती है जो 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए है। वहीं, 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए इसकी कीमत CNY 3,099 (लगभग 38,000 रुपये), 12GB 256GB वेरिएंट के लिए CNY 3,399 (लगभग 42,700 रुपये), 12GB + 512GB वेरिएंट के लिए CNY 3,699 (लगभग 46,000 रुपये) और 16GB + 512GB वेरिएंट के लिए CNY 3,899 (लगभग 48,000 रुपये) है।

Xiaomi Pad 8 Pro के Soft Light Edition की कीमत 12GB + 256GB मॉडल के लिए CNY 3,599 (लगभग 44,600 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 3,899 (लगभग 48,600 रुपये) और CNY 4,099 (लगभग 51,600 रुपये) रखी गई है।

वहीं Xiaomi Pad 8 की कीमत CNY 2,199 (लगभग 27,500 रुपये) से शुरू होती है जो 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए है। इसी तरह 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 27,700 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,799 (लगभग 30,600 रुपये) रखी गई है।

Xiaomi Pad 8 का Soft Light Edition 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वर्जन में आता है जिनकी कीमत क्रमशः CNY 2,699 (33,580 रुपये) और CNY 2,999 (37,317 रुपये) रखी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com