डाक घर बना तीसरा पेमेंट बैंक, आरबीआई ने दिया लाइसेंस
टॉक शो होस्ट, एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर ओप्रा विन्फ्रे 63 साल की हो चुकी हैं।
29 जनवरी 1954 को किज़िस्को, मिसिसिपी, यूनाइटेड स्टेट अमेरिका में जन्मी ओप्रा की जिंदगी हर इंसान के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है।
आज वे अमेरिका के टॉप रिच लोगों में से एक हैं, लेकिन यह कम ही लोग जानते हैं कि उनका बचपन गरीबी और संघर्ष में बीता है।
ओप्रा की जिंदगी के कई ऐसे पहलू हैं, जो किसी भी हैरानी में डाल सकते हैं। उनके पास दौलत, शोहरत, ऐश-ओ-आराम की हर चीज है।
उनका असली नाम ओरपा हैं, लेकिन लोगों के गलत उच्चारण के कारण उन्हें ओप्रा बुलाने लगे और आज वे इसी नाम से दुनियाभर में फेमस हो गईं। वे पहली ब्लैक वुमन हैं, जिन्होंने दुनियाभर के अरबपतियों में अपनी जगह बनाई।