8GB RAM के साथ नए अवतार में आया Oneplus 5T

8GB RAM के साथ नए अवतार में आया Oneplus 5T

Oneplus 5T का नया अवतार स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन में भारत में लॉन्च हो गया है। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को भारत में Star Wars: The Last Jedi फिल्म रिलीज होने से ठीक पहले पेश किया है। वनप्लस 5टी का यह लिमिटेड एडिशन का बैक पैनल व्हाइट है जिसपर स्टार वार्स का लोगो लगा है। साथ ही फोन में फिल्म के कई वॉलपेपर्स प्रीलोडेड हैं।8GB RAM के साथ नए अवतार में आया Oneplus 5T
Oneplus 5T के नए स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन की भारत में कीमत 38,999 रुपये है। वहीं इस एडिशन वाले फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इस फोन को अमेजॉन और OnePlusStore.in से खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री शुरू हो गई है।
वनप्लस 5टी स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन के स्पेसिफिकेशन
Oneplus 5T के नए स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन की स्पेसिफिकेशन जेनरल वनप्लस 5टी जैसे ही हैं। फोन में 6.01 इंच की फुल HD+ बेजलेस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट, डुअल सिम सपोर्ट और फेस अनलॉक फीचर है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि फोन 0.4 सेकेंड में अनलॉक हो सकता है, हालांकि कंपनी ने यह भी साफ किया है कि पेमेंट जैसे काम के लिए फेसलक काम नहीं करेगा। वहीं फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

फोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरे से 4k वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। फोन में  3300 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com