दूरवर्ती शिक्षा प्रदान कर रहे इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से बीए पाठ्यक्रम में पढ़ाई करने वाले 86 वर्षीय प्रेम मसीह परदेसी ने युवाओं व पूरे समाज के लिए नई मिसाल कायम की है। परदेसी ने शनिवार को इग्नू के संजौली कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र में बीए कोर्स की उर्दू की अंतिम परीक्षा देकर अपनी ओर से डिग्री पूरी कर ली।
इतना ही नहीं परदेसी ने अपनी पढ़ाई को जारी रख इग्नू से ही एमए करने की इच्छा भी जताई है। शिमला के टुटू के रहने वाले परदेसी 1989 में सरकारी प्रेस से सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति के बाद उनका किताबों और पढ़ाई से लगाव बढ़ा, और उन्होंने इग्नू से बीए करने मन बनाया और प्रवेश ले लिया।