साल 2017 ज्योतिष की दृष्टि से बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि इस साल कई ऐसी घटनाएं होने जा रही है जो बहुत ही दुर्लभ और अद्भुत है। यह ज्योतिषीय घटनाएं कई तरह के शुभ संकेत भी दे रहे हैं।
ज्योतिषी मान रहे हैं कि इससे कई राशियों के लोगों को बहुत ही अधिक लाभ मिलने वाला है। तीसरी सबसे बड़ी घटना फरवरी महीने में होने जा रही है जिसके बारे में सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से फैल रही है कि 823 साल बाद फरवरी में सभी वार चार-चार होंगे।
28 और कभी-कभी 29 दिनों की फरवरी में ऐसा कम ही मौका आता है जब इसमें सभी वार चार बार आते हैं। ज्योतिषियों का मानना है कि इस महीने में लोग जिन क्षेत्रों में भी प्रयास करेंगे उनमें कामयाबी मिलेगी। धन लाभ के भी अच्छे योग बनेंगे जिससे कई राशियों के व्यक्ति लाभ पा सकते हैं।
यह सच है कि फरवारी में इस साल सभी वार चार-चार दिनों के होंगे लेकिन यह कहना कि यह घटना 823 साल बाद हो रही है पूरी तरह गलत है। हर साल दो साल बाद ऐसी घटना होती रहती है 2015 और 2013 में भी फरवरी में हर वार चार दिनों के थे। वैसे पंचांग दिवाकर के कथन पर गौर करेंगे तो जो बातें सामने आ रहीं है वह कुछ अच्छे संकेत है।
माघ महीने में पांच शुक्रवार होने से वर्षा और अच्छी फसल होने के संकेत हैं। प्रजा में सुख-साधनों की वृद्धि होगी। समाज में स्त्रियों का प्रभाव बढ़ेगा। 6 फरवरी को गुरु का कन्या राशि में वक्री होना भी शुभ फलदायी रहेगा। कई जरूरी चीजों कीमत में कमी आएगी। लोगों को भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। धर्म कर्म बढ़ेगा, लेकिन गुरु शुक्र के दृष्टि संबंध के कारण देश के कई भागों में हिंसक और विस्फोट की घटनाएं हो सकती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal